भाजपा युवा मोर्चा मंडल सारणी के युवा नेता सिद्धार्थ साहू ने दिखाई वेक्सीन के प्रति जागरूकता भारी बारिश में जाकर टीकाकरण महा अभियान 3 में लगवाया टिका।

सारणी। युवा नेता सिद्धार्थ साहू ने covisild का 2दूसरा डोज लगाया और बताया की जिस तरह मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सवा 2 करोड़ लोगों ने 1 ही दिन में वेक्सीन लगा कर रिकॉर्ड बनाया एवं मोदी जी निर्देशानुसार सभी लोगो को कोविड19 महामारी के इस दौर से बचने के एवं तीसरी लहर आये उसके पहले सभी लोगो को अपना दूसरा टिका लगाना अनिवार्य है वेक्सीन लगवाना अनिवार्य है सभी लोग जितना जल्द हो सके अपनी दूसरी तारीख आने पर समय पर टिका लगवाए ओर अपने एवं अपने परिवार को इस महामारी से बचाएं।
जिस रफ्तार से देश के लोगो मे जागरूक आयी है वेक्सिनेशन को यही जागरूकता दिखाने की हमे आवश्यकता थी।
एवं सभी से निवेदन है कि वेक्सीन लगाने के बाद भी किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे 2 गज की दूरी बनाए रखे एवं मास्क का उपयोग करे।।