भाजपा मंडल प्रभात पट्टन मे मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई

सारनी:- भाजपा मंडल प्रभात पट्टन में दिनांक 12 दिसंबर दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल की कार्यसमिति कीबैठक पूर्व विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, किसान मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी अशोक पांसे, प्रभात पट्टन मंडल के प्रभारी सुधा चंद्रा ,विस्तारक योजना के प्रभारी देवीदास खाडे ,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू संत, वर्तमान मंडल अध्यक्ष राजेश सोना रे , जिलापंचायत सदस्य हरिराम नागले ,के मुख्य आतिथ्य में सर्वप्रथम भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन एवम् माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया इसके उपरान्त वंदे मातरम् का गायन कर कार्यसमीति का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद शेखर देशमुख ने कहा कि मंडल की कार्यसमिति में प्रमुखता विस्तारक योजना को लेकर विस्तारको के नाम तय करना है ,एवं विस्तारक आगामी कार्यक्रम में बूथ स्तर तक पहुंच कर बूथ विस्तारको के नाम बूथ समिति के सहमति से बना कर लाएंगे और यह भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ताओं की प्रमुख सेना रहेगी। साथियों हम सभी को चुनाव में जाना है और चुनाव के पहले हम सभी को यह रणनीति तैयार कर संगठन के माध्यम से हर योजना को सफल बना कर एक बार मुलताई विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराना है ।इस अवसर पर अशोक पांसे जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की रीति नीति से चलकर है चुनाव जीता जाता है। हम सभी आज मंडल कार्यसमिति में जिले के द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से परिपालन कर संगठन को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे। मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के विस्तारक योजना की पूरी जानकारी दी ।तथा बूथ स्तर तक पहुंच कर किस तरह से बूथों से विस्तारक का निर्माण करना है ।और उन विस्तार को से पार्टी का करणी कार्य करवाना है, इसके विषय में पूरी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी, साथ ही 25 दिसंबर सुशासन दिवस एवं 28 दिसंबर कुशाभाऊ ठाकरे जी के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गीत गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से निलेश खाडे ,मलखान सिंह, अमर इवनाति ,गणेश कोले वामनराव देशमुख, राजू बेले सुभाष देशमुख, साहेब राव , सूर्यभान