भाजपा मंडल पट्टन मैं बूथ विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान केंद्र पंजी का वितरण किया गया
सारनी। भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रभात पट्टन में सभी ग्राम केंद्र शक्ति केंद्र के विस्तार को से विस्तार पत्रक जमा करा कर मतदान केंद्र पंजी का वितरण प्रभात पट्टन मंडल के प्रभारी सुधा चंद्र, मंडल के विस्तारक देवीदास खाडे, मंडल के अध्यक्ष राजेश सोनारे की उपस्थिति में सभी आगंतुक मतदान केंद्र विस्तारक ,शक्ति केंद्र विस्तारक को मतदान केंद्र पंजी वितरण कर दो दिवसीय कार्यशाला अपने बूथों पर आयोजित कर मतदान केंद्र पंजी को पूर्ण कर मंडल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया ।इस कार्यक्रम में मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि सभी शक्ति केंद्र विस्तारक और मतदान केंद्र के अध्यक्ष इस विषय को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश नेतृत्व संभाग प्रभारी पंकज जोशी, जिला प्रभारी सुजीत जैन ,जिले के यशस्वी अध्यक्ष बावला आदित्य शुक्ला के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्र में मतदान केंद्र की सभी जानकारी जो पत्रक में भरी गई है उनको बूथ समिति ,पन्ना समिति सहित मतदान केंद्र पंजी में भरकर कार्यालय में शीघ्र अति शीघ्र जमा करना है ।इस अवसर पर विस्तारक जी ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जिस तरह से हमने बूथ की पर्ची या पत्रक भरा ठीक उसी अनुसार आपको मतदान केंद्र की पंजी को भी भरना है एवं मोबाइल एप के द्वारा उन्हें पंजीकृत भी करना है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश सुनारे ने सभी कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र का वितरण किया इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से शक्ति केंद्र के के विस्तारक मलखान सिंह ,मनोज देशमुख जी, माधवराव कापसे जी रोशन जी देशमुख ,जी उमेश साहू ,राजेश गीत .चंदन बरखाले ,कालूराम पवार ,साहब रावना, मारुति बारावी उपस्थित थे