भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने विधायक एवं सांसद से नागपूर जबलपुर ट्रेन का घोड़ाडोंगरी स्टॉपेज कराने की मांग की।
सारणी। नागपूर जबलपुर ट्रेन का घोड़ाडोंगरी में स्टॉपेज करने की मांग को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं सांसद दुर्गादास उइके से मांग की। इस अवसर पर पूर्व जिलामंत्री व विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा, ग्रामिण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे,नपा उपाध्यक्ष भीम बाहदुर थापा, वरिष्ट नेता जी पी सिह, मंडल महामंत्री किशोर बरदे, प्रकाश शिवहर,विनय मदने,योगेश बर्डे, प्रकाश डेहरीया उपस्थीत थे । विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने बताया की घोड़ाडोंगरी विकासखंड के नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वेकोली एव मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी की इकाईया कार्यरत है जिन का मुख्यालय नागपुर एवं जबलपुर में स्थीत है लंबे समय से सामाजिक संगठन एवं क्षेत्र की ट्रेड यूनियनों द्वारा नागपुर जबलपुर ट्रेन घोड़ाडोंगरी स्टॉपेज करने की मांग की जा रही है जिसके देखते हुवे नागपुर जबलपुर ट्रेन का घोड़ाडोंगरी स्टाप पर स्टॉपेज करने की आवशकता है जिससे रेलवे को राजस्व एवं औद्योगिक नगरी के वासीयों को सुवीधा मिलेगी ।