भाजपा नेताओं ने जमा किया मीना खातरकर का बी फॉर्म

सारनी। सारनी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 21 में हो रहे पार्षद पद के उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। रविवार को भाजपा नेताओं ने पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी मीना खातरकर का बी फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार,कमलेश सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अविजर हुसैन ,मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, नपा उपाध्यक्ष भीमभादुर थापा, मण्डल उपाध्यक्ष रेवा मागरदे,मोनू साहू,अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार नागले ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर बी फॉर्म जमा किया।
दोनो ही पार्टियों द्वारा बी फॉर्म जमा होने के बाद पार्षद उप चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी लीला भूमरकर एवं भाजपा प्रत्याशी मीना खातरकर के बीच सीधा मुकाबला होगा। भले ही यह चुनाव सिर्फ 6 माह के लिए हो रहा है लेकिन दोनों प्रमुखः राजनीतिक दलों की सक्रियता के कारण मुकाबला रोचक होने का आसार है। सबसे रोचक यह है कि पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी लीला भूमरकर उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अपना किस्मत आजमा रही है। भाजपा ने इस बार नया चेहरा मीना खतरकर को मैदान में उतारा है।