भाजपा नगर मंडल आमला ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा कि पूर्व सीएम कमलनाथ पर कठोर कार्रवाई की मांग

RAKESH SONI

भाजपा नगर मंडल आमला ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा कि पूर्व सीएम कमलनाथ पर कठोर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान दुर्भाग्यपूर्ण एवं राष्ट्र का अपमान है :देशमुख

आमला। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा हाल ही में , चीन द्वारा जनित वैश्विक महामारी करोना को भारतीय करोना बताने व भारत को अपमानित करने वाले शर्मनाक बयान एवं करोना को लेकर गलत आंकड़ों एवं तथ्यों के आधार पर लोगों में भ्रम एवं दुष्प्रचार तथा आग लगा देने जैसे भड़काऊ भाषण देकर सामाजिक सौहार्द भंग करने के विरुद्ध भाजपा नगर मण्डल आमला द्वारा थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि जहां एक ओर केंद्र एवं राज्य सरकार करोना की रोकथाम एवं लोगों के जीवन की रक्षा के लिए के लिए अपने समस्त संसाधन लगाए हुए हैं वहीं कांग्रेस अध्यक्ष का करोना को लेकर इंडियन करोना वेरिएंट वाला बयान पूरे विश्व में भारत की छवि को धूमिल करने वाला है एवं कॅरोना से रोकथाम एवं उपचार में लगे हमारे लाखों-करोड़ों कोरोना वॉरियर्स के मनोबल को भी तोड़ने वाला है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । वहीं विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गढेकर ने कहा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा करोना को लेकर झूठे आधारहीन एव भ्रामक तथ्यों एव मनगढ़त आंकड़ो से लोगों में भय एवं असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हुआ है जबकि कोरोना के सक्रिय मामले लगातर काम होते जा रहे है एव मप्र द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए प्रभावी कदमो की चर्चा सरे देश मे हो रही है एव इन कदमो को पूरे देश मे रोलमॉडल के रूप में लिया जा रहा है। महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अपने लोगो को खोने वाले पीड़ित परिवारों की पीड़ा एव वेदना को एक मौके रूप में देखते हुए ‘आग लगा देने ‘ जैसा भड़काऊ बयान निदनीय है एव मध्य प्रदेश जैसे शांतिप्रिय राज्य के लोगों को कतई पसंद नहीं आयेगा। एव भाजपा नगर मंडल कड़ी कार्यवाही की मांग करता है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गढेकर महामंत्री प्रदीप ठाकुर एव राजेश पंडोले उपाध्यक्ष राकेश धमोड़े नीलेश राठौर प्रदीप राजपुत आदि उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!