डब्ल्यूसीएल चिकित्सालय पाथाखेड़ा एवं एमपीपीजीसीएल चिकित्सालय सारणी में चालु होगा कोविड केयर सेंटर
सारनी:- भाजपा जनप्रतिनिधियों के प्रयास से सारणी क्षेत्र में दो स्थानों पर खुलेगा कोविड- केयर सेंटर:- प्रकाश शिवहरे
15,15 बैड का कोविड केयर सैन्टर पाथाखेड़ा सारणी मैं होगा चालू:-
कोविड-19 की वैश्विक बीमारी को नियंत्रण करने के लिए लगातर प्रयास किये जा रहे है इस में एक सार्थक प्रयास क्षेत्र संजीदा विधायक डा योगेश पंडाग्रे ने किया प्रेस नोट के माध्यम से भाजपा के मंडल महामत्री प्रकाश शिवहरे ने बताया की नगर पालिका क्षेत्र सारनी में डब्ल्यूसीएल और एमपीपीजीसीएल के दो बड़े हॉस्पिटल स्थित है इन हॉस्पिटलों में क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी के प्रयास से जल्द कोविड- केयर सेंटर खुलने वाला है।जिससे क्षेत्र के लोगो को कोविड केयर के लिए भटकना नही पड़ेगा भाजपा के मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे ने प्रेस नोट के माध्यम से बाताया की नगरी क्षेत्र सारनी मे कोविड केयर सेंटर चालु किये जाने हेतू जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संवाद एवं पत्र व्यवहार किया जा रहा था विधायक डा योगेश पंडाग्रे एवं सांसद दुर्गादास उइके जी के प्रयास से सारनी की दोनों औद्योगिक संस्थानों के चिकित्सालय में कोविड -केयर सेंटर चालु होने वाला है। दोनो ही अस्पताल मे 15, 15 बैड का कोविड केयर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किए जाएंगे ।