भाजपा कार्यालय में विराजे गणपति महाराज का हुआ विशाल भंडारा व हवन पूजन

RAKESH SONI

भाजपा कार्यालय में विराजे गणपति महाराज का हुआ विशाल भंडारा व हवन पूजन

 

सारणी। आज दिनांक 19 सितंबर 2021 दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विराजे गणपति महाराज के दसवे दिन अनंत चतुर्दशी पर्व के उपलक्ष में हवन पूजन का कार्य संपन्न कर विशाल भंडारा का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के जिले के महामंत्री सुधाकर पवार , भाजपा जिले के मंत्री लतेश पवार ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम नगर पालिका स्वच्छता अधिकारी केके भावसार,के आतिथ्य में बाबा के दरबार में सर्वप्रथम पूजा पाठ करा कर विशाल भंडारे का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिंह ने कहा कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मंडल सारणी में गणपति बप्पा विराजे और आज अनंत चतुर्दशी के दिन हवन पूजन का कार्य संपन्न कराकर विशाल भंडारा का सुभारंभ कर दोपहर 3बजे तक चला । इसी तरह प्रतिवर्ष क्षेत्र में सब की मंगल कामना करते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में गणपति जी का स्थापना की जाती है।

 

इस अवसर पर संरक्षक सुधा चंद्रा,नागेन्द्र निगम ,भीम बहादुर थापा, जीपी सिह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी का यह एक प्रयास है के सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर प्राचीन काल से चली आ रही गणेश पूजा की परंपरा का हम सभी निर्वाह करें और उसी कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाती है ।इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में सभी कार्यकर्ता सपरिवार पधारे उसके लिए सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं के लिए भारतीय जनता पार्टी मंगल कामना करती है । इस अवसर पर मुख्य रूप से जी पी सिंह ,किशोर बरदे ,कृष्णा साहू ,विनय मदने, राजकुमार नागले,प्रकाश डेहरिया ,योगेश बर्दे ,सुनील मुखेड़ संजीत चौधरी ,शिबू सिंह , समीरमसीद, सतीश चौरे , बाबू सिह, लक्ष्मीकान्त पाण्डे,राहुल कापसे ,सुनील शाकरे, राहुल बर्दे, अजय सोनी, सुनील पाटील, पंजाब राव चौकी कर,राहुल वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!