भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी जी की मनकी बात
सारणी । भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम के नेतृत्व में मोदी जी के मन की बात के मंडल प्रभारी समीर मशीद सह प्रभारी विनय मदने के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पी जे, शर्मा ,विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह ,विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा ,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशोर महोबे ,नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ,मंडल महामंत्री किशोर बर्दे के आतिथ्य में सभी कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी जी की मन की बात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी देश वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत देश में सभी युवाओं को रोजगार के लिए स्वयं को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। भारत के विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न प्रकार के फसलों का उत्पादन होता है ,विभिन्न जलवायु में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक वस्तुओं पाई जातीहै, जैसे कर्नाटक क्षेत्र में केले की फसल ज्यादा होती है वहां के युवा केले के पौधे के छाल से जुट नुमा रेशेदार रस्सी का निर्माण करते है ,उस बारिक धागा नुमा रेशेदार रस्सी से विभिन्न प्रकार की चटाई ,गलीचे ,आदि सामग्री का निर्माण किया जाता है ।
जम्मू कश्मीर में कई युवाओं ने सेव की फसल को अपना जीविका उपार्जन तथा व्यापार का प्रमुख साधन बनाया है ।इसी प्रकार भारत एक विविधताओं का देश इस देश में विभिन्न प्रकार की जलवायु भी पाई जातीहै, और विभिन्न प्रकार की जलवायु से अनेक प्रकार के फल अनाज प्राकृतिक वस्तुओं का उत्पादन भारत में होता है । हमारे युवाओं को चाहिए की जो चीज हमें आसानी से उपलब्ध अपने प्रदेश में हो रही है उसी के रास्ते रोजगार के अवसर खोजना है ।इस तरह प्रधानमंत्री जी ने आज अपनी मन की बात में युवाओं को रोजगार के मामले में आत्मनिर्भर होने की विभिन्न उपाय बताएं ।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा जी ने मोदी जीके द्वारा बताए गए रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु उपाय हमें भी आत्मसात करना चाहिए। मोदी जी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को यह कार्यक्रम देशवासियों के नाम अपनी मन की बात से देश के विकास किस तरह किया जा सके यह बताया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में आभार मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष रेवा शंकर मगर दे ,शिबू सिंह ,रवि देशमुख ,रमेश खवसे ,योगेश बर्दे ,प्रकाश डेहरिया, मुकेश यादव, राहुल कापसे, बिन्नी रॉय ,प्रवीण सोनी ,सुनील पाटिल, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे