भाजपा कार्यकर्ताओं ने 15 से 18 वर्ष स्कूल विद्यार्थियों का तिलक लगाकर टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत
सारणी:- 3 जनवरी 2022 लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष किशोर बालक बालिकाओं का टीकाकरण का कार्य शुभारंभ किया ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा ,टीकाकरण प्रभारी किशोर बरदे, सह प्रभारी नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, वार्ड के पार्षद जगदीश पवार, प्रवीण सूर्यवंशी, मनोज ठाकुर ,महेंद्र पवार, रेवा शंकर मगरदे ,मुकेश यादव, विलास चौधरी के आतिथ्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर कॉलोनी ,आदर्श सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर कॉलोनी ,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारणी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारणी के प्राचार्य के साथ मिलकर स्कूल में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को तिलक लगाकर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया ,भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का टीकाकरण के प्रति उद्देश्य को छात्र छात्राओं के साथ साझा किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य सर्वप्रथम सभी के स्वास्थ्य की रक्षा करना है। हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना है ।भारत में कोरोना महामारी के भीषण दौर को हम सभी ने अपनी आंखों से देखा इस भीषण दौर की तीसरी लहर की दस्तक भी भारत में सुनाई दे रही है ।उसे अपने आप को सुरक्षित करने के लिए आप सभी 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगाकर एवं अन्य व्यक्तियों को लगवाने के लिए प्रेरित करना ही हम सब का संकल्प है। इस अवसर पर टीकाकरण प्रभारी किशोर बर्दे ने कहां की मध्य प्रदेश सरकार आज से पूरे मध्यप्रदेश के सभी विद्यालयों में टीकाकरण का शुभारंभ किशोर बालक बालिकाओं के लिए किया है। ऐसे में हम सभी को एक दूसरे को समझाइश देते हुए अधिक से अधिक सरकार के लक्ष्य को पूरा कर सके इस दिशा में प्रत्येक बच्चों को टीका लगाना अनिवार्य है। नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा टीकाकरण सह प्रभारी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के खुशनुमा दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की और टीका लगाने वाले बच्चों को बहुत-बहुत बधाई ज्ञापित किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य अवधेश बरडे,प्राचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, प्राचार्य सरिता झर बड़े, राजेश तूरिया ,हेमांगिनी कनाठे, सरिता कापसे, अनिल मानके , टी के वर्मा ,मदनलाल अमरूत ,मो असलम खान ,रोशनी उपराले ,योगेश पवार ,अर्चना खातरकर ,सरोज भोंसले ,सरिता कुरकांजी, बंदना गंगारे, शंकर भंडारी ,रामा पवार ,संजय वराडे ,रेखा मगरदे ,शंकर चक्रवान,इंदिरा साकरे ,स्वास्थ्य विभाग सारिका लाल ,और रोशनी उपराले ,सोनाली राखसे ,प्रवीण धोटे ,आनंद राव , ममता बारस्कर प्रेमलता पंडोलेसहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements