भाजपा अनु.जा. मोर्चा सारणी मंडल ने मनाया पूर्व कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में
सारणी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद ,और इस जिले के विकास पुरुष हेमंत जी खंडेलवाल का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल प्रभारी योगेश बर्डे ,मंडल महामंत्री प्रकाश डेहेरिया के नेतृत्व में बाबा मठारदेव वृद्ध आश्रम में माता पिता स्वरूप वृद्धजनों को भोजन करवा के सेवा दिवस के रूप में अपने नेता का जन्मदिन मनाया ।इस अवसर पर उपस्थित पूर्व जिले के मंत्री विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने भाजपा के लोकप्रिय नेता को दीर्घायु होने की शुभकामनाएं अपने उद्बोधन में कहा की हेमंत जी खंडेलवाल बैतूल जिले के विकास पुरुष के नाम से जाना जाते है उन्होंने बैतूल जिले में जिन कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन दिया आज वह सभी कार्यकर्ता संगठन के विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं ।वह एक कुशल संगठक के रूप में प्रदेश में जाने जाते हैं ।जिले के महामंत्री कमलेश सिंह जी ने हेमंत खंडेलवाल जी के शतायु होने की कामना करते हुए कहा कि हेमंत भैया इस जिले का विभिन्न पदों पर रहते हुए बहुत विकास किया है इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा ने कहा कि हेमंत भैया पूरे जिले के सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं उन्होंने पूरे जिले के कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांधकर एक माला के रूप में सजा कर एक कुशल संगठक कार्यकर्ता शिल्पी होने का परिचय दिया है। सारणी नगर मंडल के अध्यक्ष नागेंद्र निगम एवं नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ने हेमंत भैया के जन्मदिन के अवसर पर पूरे सारणी मंडल की ओर से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की ।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष किशोर महोबे ,मंडल अध्यक्ष राजकुमार नागले, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा पंजाब राव बारस्कर, शिबू सिंह, मुकेश यादव ,विनय मदने , विन्नी राय ,प्रवीण सोनी, पंजाब चौकीकर ,राहुल कापसे, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे