भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती मनाने हेतु
किया बैठक का आयोजन
भौरा :- पंचायत भवन स्थित अतिथि भवन में गुरुवार को कलचुरी कलार समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती मनाने हेतु स्वजातीय बंधुओं की बैठक रात्रि 8:30 बजे आयोजित की गई।जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। कलार समाज के सचिव दिनेश मालवीय ने बताया कि बैठक में शाहपुर, पतओवापूरा,भौरा, सोमूढाना, रायपुर, पहावाड़ी,बानाबेहड़ा,चिखलदा, गुरगुंदा के स्वजातीय बंधुओं उपस्थित हुए जिसमें 11 नवंबर को भगवान सहस्त्रबाहु जी जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमे सुबह 10:00 बजे मोक्ष धाम में समाज के बुजुर्गों के द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा तथा 11:00 बजे विजय मंगल भवन से भगवान सहस्त्रबाहु की शोभा यात्रा निकाली जावेगी तत्पश्चात मंगल भवन में पूजा अर्चना एवं स्नेह भोज का कार्यक्रम रखा गया है।