बड़ी खबर: आमला सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर गोली मारकर तीन की हत्या,हमलावर ने खुद को भी गोली मर की हत्या चार की मौत।
आमला। आमला थाना इलाके के भवानी नगर में आज एक सनसनीखेज वारदात में एक हमलावर ने घर में घुसकर सर्राफा व्यापारी के तीन परिजनों की गोली मारकर हत्या कर दी। और खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है ।पुलिस सूत्रों के मुताबिक आमला के 12 क्वार्टर भवानी नगर इलाके में रहने वाले सर्राफा व्यापारी सुनील सोनी के घर में घुसकर एक हमलावर ने उनके भतीजे लोकेश सोनी उनकी भांजी बरखा सोनी और बंटी के दोस्त लकी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर ने इस घटना के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि यह हमलावर बोडखी का रहने वाला कोई भानु नाम का युवक है। वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जानकारी मिली है की सुनील सोनी के परिवार ने कुछ दिनों पहले गोली मारने वाले भानु की छेड़छाड़ को लेकर शिकायत की थी। इसी रंजिश को लेकर आज भानु हथियार लेकर सुनील सोनी के घर पहुंचा था। वह घर में घुसा और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और एक-एक कर लोकेश और बरखा को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि इस वारदात के समय बचाने आए बंटी लोकेश के दोस्त लकी को भी भानू ने गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है ।और मामले की पड़ताल कर रही है। इस मामले में नाम और अन्य जानकारी की पुष्टि के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल, एसडीओपी मुलताई से संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन व्यस्त बता रहा है। जिसकी वजह से नामों और घटना की सही हालात की जानकारी नहीं मिल सकी है।