ब्लाक कांग्रेस कमेटी सारनी ने निकाली तिरंगा यात्रा l
सारनी। आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी सारनी द्वारा शोभापूर एसबीआई से अम्बेडकर चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई ।संविधान की भावना के विपरीत एवं अलोकतांत्रिक तरीके से भाजपा ने प्रदेश की सत्ता को हथियाया,उसके विरोध स्वरूप तथा लोकतंत्र के सम्मान मे तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इस्तीफा दिये जाने पर 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाते हुये तिरंगा यात्रा निकाली गई अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समीप मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा जनहित मे किये गये कार्यो को बताया गया । तिरंगा यात्रा को सारनी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान जावरे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोला कांति व जिला उपाध्यक्ष तिरुपति ऐरेलू ने सम्बोधित किया । तिरंगा यात्रा में विजय उपराले,भूषण कांति,मनोज पंडित,सुरेश पंड्या,पिंटीस नागले,राजेश डोईफोड़े,हेमंत धोटे,शमशेर आलम,गौतम नागले,बिटटू यादव,राम रत्न यादव,मोहित महाले एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे |