बोरदेही पुलिस व्दारा मात्र चंद घंटो मे नाबालिग बालक के बालात्संग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया

RAKESH SONI

बोरदेही पुलिस व्दारा मात्र चंद घंटो मे नाबालिग बालक के बालात्संग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया

बैतूल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति श्रद्धा जोशी व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में थाना बोरदेही पुलिस में दिनांक 14.05.2021 को थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया के नाबालिक बालक के साथ बालात्संग का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण:- जिला बैतूल के थाना बोरदेही मे फरियादी निवासी ग्राम सेमरिया व्दारा दिनाँक 16/05/21 को रिपोट किया कि दिनांक 14.05.2021 को रात्रि 8.00 बजे अपने घर पर था तभी ग्राम सेमरिया के अपचारी बालक, राजकुमार यादव उसके घर आये और उससे बोले तरबूज लाने जम्बाडी चलना है तो वह उनके साथ चल दिया रास्ते मे साहिबा यादव मिला और वह भी साथ चल दिया चारो रामकिशोर देशमुख के खेत तक करीब रात्री 9.00 बजे तक पहुँच गये वंहा पर साहिबा यादव ने फरियादी को पीछे से पकड लिया एंव अपचारी बालक ने मेरे पैर पकडे, राजकुमार यादव ने मेरे दोनो हाथ पकड लिये और तीनो ने मुझे नीचे जमीन पर औंधा लेटा दिया साहिबा यादव ने मेरा लोवर और अंडर वियर नीचे खसका दिया और मेरे साथ बुरा काम करने लगा बुरा काम करते समय अपचारी बालक ने उसके मोबाईल से हमारा वीडियो बना लिया। राजकुमार ने उसके मोबाईल मे टार्च से उजाला दिखाकर विडियो बनाने में मदद की है। नाबालिक बालक के साथ बुरा काम करने के बाद उसे अकेला छोड़कर तीनो वहां से चले गये। नाबालिक बालक फरियादी के साथ घटित घटना की जानकारी उसने अपने पिता को बताई फिर नाबालिक बालक एंव उसके पिता व्दारा थाना बोरदेही मे रिर्पोट की जिनकी रिर्पोट पर अपराध क्र 157/21 धारा 377,34 भादवि एंव 3,4 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति श्रद्धा जोशी व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गईं पुलिस टीम व्दारा आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ की जिन्होंने ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम आरोपी:- 1. साहबा पिता कमझल यादव उम्र 20 साल

2. राजकुमार पिता धरमू यादव उम्र 19 साल 3. अपचारी बालक सभी निवासी ग्राम सेमरिया

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि नेपाल सिंह ठाकुर, सउनि एस.आर. मांडवी, प्रआर 310 राजेश कोडले 118 विवेक चौरे, 271 अरविंद यादव, आर 594 मिथलेश, आर 608 सुभाष मंडलोई. आर 50 संजय बेन, आर.667 सेवाराम पवार की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!