बैतूल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा रैड जोन ग्रामों का किया गया भ्रमण, लोगों से जानी समस्याऐं
बैतूल। आज दिनाँक 13/05/2021 को बैतूल पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा कोरोना संक्रमित रैड जोन ग्राम बड़गी बुजुर्ग, कल्याणपुर, गोहची एवं धौल का भ्रमण किया गया । उक्त ग्रामों मे पुलिस की मौजूदगी एवं सम्पर्क तथा दैनिक उपयोग की सामग्रियों की उपलब्धता एवं पहुँच के संबंध मे सरपंच श्री ओमप्रकाश मालवीय, सचिव लक्ष्मण यादव , सचिव राजेन्द्र भलावी से जानकारी ली गई व समझाईश दिया गया कि उक्त ग्रामों मे कोई एक वाहन किराना आदि सामान लेकर आ जाये और एक – एक करके लोगों को वितरित कर दें , ताकि ग्राम का कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर न निकल पायें । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोरोना संक्रमित प्रत्येक लोगों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी ली गई तथा परिजनों को बचाव हेतु उचित समझाईश दिया गया । साथ ही उक्त ग्रामों मे आशा कार्यकर्ताओं से इमरजेंसी मेडिकल सुविधा एवं उपलब्ध दवाईयों के संबंध मे भी जानकारी ली गई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कोरोना संक्रमित रैड जोन ग्रामों के भ्रमण के दौरान श्रीमान एसडीओपी महोदय बैतूल श्री नितेश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली श्री सन्तोष पन्द्रे , चौकी प्रभारी पाढर श्री विनोद शंकर यादव एवं स्टाफ की उपस्थिति रही ।