बैतूल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा रैड जोन ग्रामों का किया गया भ्रमण, लोगों से जानी समस्याऐं 

RAKESH SONI

बैतूल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा रैड जोन ग्रामों का किया गया भ्रमण, लोगों से जानी समस्याऐं 

बैतूल। आज दिनाँक 13/05/2021 को बैतूल पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा कोरोना संक्रमित रैड जोन ग्राम बड़गी बुजुर्ग, कल्याणपुर, गोहची एवं धौल का भ्रमण किया गया । उक्त ग्रामों मे पुलिस की मौजूदगी एवं सम्पर्क तथा दैनिक उपयोग की सामग्रियों की उपलब्धता एवं पहुँच के संबंध मे सरपंच श्री ओमप्रकाश मालवीय, सचिव लक्ष्मण यादव , सचिव राजेन्द्र भलावी से जानकारी ली गई व समझाईश दिया गया कि उक्त ग्रामों मे कोई एक वाहन किराना आदि सामान लेकर आ जाये और एक – एक करके लोगों को वितरित कर दें , ताकि ग्राम का कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर न निकल पायें । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोरोना संक्रमित प्रत्येक लोगों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी ली गई तथा परिजनों को बचाव हेतु उचित समझाईश दिया गया । साथ ही उक्त ग्रामों मे आशा कार्यकर्ताओं से इमरजेंसी मेडिकल सुविधा एवं उपलब्ध दवाईयों के संबंध मे भी जानकारी ली गई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कोरोना संक्रमित रैड जोन ग्रामों के भ्रमण के दौरान श्रीमान एसडीओपी महोदय बैतूल श्री नितेश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली श्री सन्तोष पन्द्रे , चौकी प्रभारी पाढर श्री विनोद शंकर यादव एवं स्टाफ की उपस्थिति रही ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!