बैतूल जिले की पहली समाचार पत्र प्रकाशक
रुक्मणी रामकिशोर पवार का हुआ सम्मान।
बैतूल। आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर बैतूल जिले से हिन्दी दैनिक समाचार पत्र पाथाखेड़ा का सपूत का प्रकाशन करने वाली जिले की एकमात्र महिला समाचार पत्र प्रकाशक एवं संपादक श्रीमती रुक्मणी रामकिशोर पवार का बैतूल जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन की ओर से सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि 90 के दशक में श्रीमती रुक्मणी पवार ने कोयलांचल पाथाखेड़ा-सारनी क्षेत्र से दैनिक पाथाखेड़ा का सपूत नामक समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया था। आज उन्हें यह सम्मान पवार समाज संगठन की ओर से जिला सचिव श्री लक्ष्मी नारायण पवार (भंगू) ने प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती रुक्मणी पवार बैतूल से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र बैतूल एक्सप्रेस के प्रकाशक/संपादक मोहित पवार की माता जी हैं एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार की धर्म पत्नी है। वे बैतूल जिले से राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार सम्मेलनों में भाग ले चुकी हैं।
Advertisements
Advertisements