बैतूल के ग्राम बाचा के ग्रामीणों ने पेश की कोरोना बचाव से जागरूकता की मिसाल
बैतूल:- गाँव में लगाया जनता कर्फ्यू
सोलर विलेज के नाम से मशहूर बैतूल जिले के आदर्श ग्राम बाचा ने कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जागरूकता की अनुकरणीय मिसाल पेश की.ग्रामीण यहाँ स्वेच्छा से जनता कर्फ्यू लगा कर कोरोना संक्रमण से स्वयं का बचाव कर रहे हैं . आदर्श ग्राम बाचा हाईवे से लगा हुआ गांव होने के कारण और इस गांव से आगे तीन गांव और जाने का रास्ता भी यही से है, इस वजह से यहां से लोगों का आना जाना रहता है. यहाँ सब्जी फल किराना एवं आवश्यक सामग्री बेचने वाले भी आते हैं. इस वजह से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. इसलिए ग्रामीणों ने आपस में चर्चा कर तय किया कि जनता कर्फ्यू लगाया जाए. गाँव के सरपंच श्री राजेन्द्र कवड़े तथा ग्राम की ग्राम विकास समिति के सदस्य सर्वश्री अनिल उइके, देवसु कवड़े, मिथिलेश कवड़े, अरविंद कवड़े ने बताया कि इस बारे में पंचायत को भी अवगत करा दिया गया है. ग्राम के जागरूक लोग ग्राम के प्रवेश द्वार पर बारी-बारी से नाका लगाकर बैठे हैं. अति आवश्यक सामग्री एवं इमरजेंसी वाले को ही मास्क लगाकर आने-जाने दिया जा रहा है.
बैतूल के ग्राम बाचा के ग्रामीणों ने पेश की कोरोना बचाव से जागरूकता की मिसाल

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements