बैतूलबाज़ार की 97 वर्षीय गंगा बाई ने कोरोना का टीका लगवाया
बैतूल:- जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बैतूलबाजार निवासी 97 वर्षीय श्रीमती गंगाबाई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा में कोरोना बीमारी से बचाव हेतू कोविड का पहला टीका लगवाया। श्रीमती गंगाबाई ने कहा कि कोरोना बीमारी से सुरक्षा के लिये शासन द्वारा नि:शुल्क लगवाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में स्वयं को टीकाकृत करवाकर मै गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।
ईश्वर ने जितना भी जीवन बख्शा है, उसे स्वस्थ रहकर गुजारना अपना दायित्व समझती हूँ और सभी ग्राम वासियों से अपील करती हूँ कि इस कोरोना बीमारी से अपना बचाव करने के लिए टीका अवश्य लगवाएं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी सेहरा डॉ उदय प्रताप सिंह तोमर ने श्रीमती गंगा बाई के विचारों की सराहना की।
Advertisements
Advertisements