बेंगलुरु मजदूरी करने गए 26 मजदूरों को नहीं हुआ उनके वेतन का भुगतान।
शाहपुर:- शाहपुर 2 साल से परेशान 26 श्रमिक ग्राम भंडार पानी के भुगतान के लिए आज दिन सोमवार को 26 श्रमिक तहसील कार्यालय पैदल चलकर खाद्य सामग्री सिर पर रखकर पहुंचे। इन सभी श्रमिकों के जगत राम ने बताया कि यह मजदूरी उनकी 2 वर्ष पुरानी है। जो भुगतान न होने के कारण परेशान हो रहे हैं और जब इन से बात की गई ,तो उन्होंने बताया, कि शक्तिगढ़ के सुभाष पाथाखेड़ा के तपन ने इन्हें बेंगलुरु मजदूरी पर ले गए थे। और पेमेंट नहीं दिया। और पेमेंट के लिए आज भी परेशान हो रहे हैं और यह मजदूरों का हक है। जो उन्हें प्राप्त नहीं हो रहा है। जगत राम ने बताया, कि सोमवार के दिन तहसील कार्यालय शाहपुर में पुनः आवेदन दिया है ।और वह लोग तहसील कार्यालय के बाजू में खेड़ापति मंदिर के पास खुले में खाना बनाकर जैसे तैसे रुके हैं। जब तक शासन प्रशासन इनकी समस्या का कोई निराकरण या भुगतान नहीं करवाती तब तक भी यहीं रुके रहेंगे। और साथ में आदिवासी श्रमिक संगठन के राजेन्द्र गढ़वाल भी इनकी मदद कर रहे हैं राजेंद्र गढ़वाल का कहना है, कि वह भी इन मजदूरी मजदूरों की मजदूरी का हक मिल जाना चाहिए। और यह 26 लोगों का करीब 4 लाख के लगभग भुगतान बन रहा है जो साडे ₹10500, प्रति माह खाना-पीना चाय करारनामा पर ग्राम भंडार पानी से बेंगलुरु गए थे। और वह जब तक उनका पेमेंट नहीं, या भुगतान प्राप्त नहीं हो जाता। तब तक शाहपुर तहसील कार्यालय के बाजू में ही रुके रहेंगे ।खबरों का संघर्ष संजय जगताप शाहपुर की रिपोर्ट