बूथ केन्द्रो का प्रवास कर मंडल विस्तारक ने संपन्न कराई बूथ समिति की बैठक।
सारनी।स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ विस्तार योजना के अंतर्गत नगर मंडल सारनी में मंडल विस्तारक नारायण सिंह रघुवंशी मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे द्वारा अल सुबह से ही वॉड क्रमाक 32,35,36 के आठ मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर बूथ समिति की बैठक संपन्न कराई। प्रेस नोट जारी कर भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे ने बताया कि शोभापुर कॉलोनी के 8 मतदान केंद्रों पर मंडल विस्तारक द्वारा प्रवास कर बूथ समिति की बैठक ली गई इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा,अशोक बारंगे,संजीव सिंह, जगदीश पवार,बॉबी हैदर,रामपाल साहू,पंजाब
देशमुख,राजेश राठौर,सदाशिव पंडाग्रे,भूपेंद्र गोहिते,सुभाष डोंगरे, राजू आहूजा ,दीनदयाल मोहने एवं अन्य बूथ अध्यक्षों की उपस्थिति में बूथ समिति की बैठक संपन्न हुई।
वही पाथाखेडा के वॉड क्रमांक 24,25,26, एवं 22 के मतदान केन्द्रो बूथ क्रमाक 79,80,81,82,83,67 पर बूथ समिति की बैठक सम्पन हुई इस अवसर पर पूर्व मंडल महामंत्री जी पी सिंह रमेश पवार, राम किशोर बामने आशा डेहरिया, राज कमल पवार सहीत वॉड के प्रमुख रूप उपस्थित थे