बुद्ध विहार में सुजाता महिला मंडल ने तीन महीने का वर्षावास कार्यक्रम का समापन किया।
सारणी:- गत 20 एवं 21अक्टूबर को शोभापुर कालोनी में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के बुद्ध विहार में सुजाता महिला मंडल ने तीन महीने का वर्षावास कार्यक्रम का समापन किया। और ६५वे धम्म प्रवर्तण दिवस पर मंडल की महिलाओं को २१ साड़ियों का धम्म दान सुजाता महिला मंडल शोभापुर कालोनी की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला आठनेरे दिया। जानकारी के अनुसार वर्षावास का कार्यक्रम बुद्ध वंदना पवित्रणपाठ से हुई धम्म आचार्य त्रिलोक लोखंडे ने पवित्राण पाठ करते मंगल अष्ठगाथा लेकर उनके उद्देश्य और महत्त्व को भी बताया। सुजाता महिला मंडल के वर्षावास के कार्यक्रम में सेंकड़ों महिला पुरुष बच्चे थे। वर्षावास समापन धम्म प्रवर्तण दिवस पर अनेक सामाजिक वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसमें लक्ष्मी चंदेलकर, पार्षद संगीता कापसे, महिला मंडल की उपाध्यक्ष कमला खातरकर, उर्मिला चौकीकर गीता कापसे ने वर्षावास धम्म प्रवर्तण पर बात रखी, इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार कलिराम पाटिल ने कहा कि वर्षावास ज्ञान का मार्ग है। धम्म प्रवर्तण दिवस धार्मिक सामाजिक गुलामी से मुक्ति जो बाबासाहेब आंबेडकर ने दी है जिसमें तर्क और नैतिकता का सिद्धांत है। बुद्ध धर्म में तीन चीजें एक साथ प्रज्ञा करुणा और संवेदना है अन्य धर्म में नही है। सुखी और अच्छा जीवन के लिए बाबासाहेब आंबेडकर ने बुद्ध धर्म दिया है। वर्षावास धम्म प्रवर्तण दिवस के कार्यक्रम में सुजाता महिला मंडल की संस्थापक श्रीमती नालंदा शेषकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। इसके अलावा निलम बामने, अर्चना मानकर,प्रर्मिला जौजारे, जसवंती भालेकर, सीमा चौरासे ,हर्षा वरवड़े, अनिता चौकीकर,शारदा बरडे, कविता उबनारे, सुमन गुलबाके,मीरा नागले, कमला आठनेरे, भागीरथी अंबुलकर प्रभा तायवडे,सुशीला निरापुरे, गंगा वाईकर आशा झरबडे,पुनम डोंगरे, शकुन वरवड़े जगन्नाथ जौजारे, मुन्नालाल चौकीकर, भाऊआठनेरे बालकराम झरबडे शेषराव नागले देवीदास अंबुलकर उमेश मानकर की उपस्थिति तथा सुजाता महिला मंडल के प्रभारी घनश्याम आठनेरे ने कार्यक्रम का संचालन किया।