बिरसिंहपुर ने सारणी को हराया राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिस्पर्धा में सारनी के खिलाड़ियों के चयन होने पर मुख्य अभियंता ने दी बधाई।

RAKESH SONI

बिरसिंहपुर ने सारणी को हराया

राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिस्पर्धा में सारनी के खिलाड़ियों के चयन होने पर मुख्य अभियंता ने दी बधाई।

सारणी। गुरुवार को मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता रमेश कुमार गुप्ता से खिलाड़ियों ने मुलाकात की है अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में सारनी के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है चयन होने के उपलक्ष में खिलाड़ियों का सम्मान मुख्य अभियंता के माध्यम से किया गया है। जबकि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अंतर्गत केंद्रीय कीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में नीमखेड़ा मैदान जबलपुर में विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता में बिरसिंहपुर ने सारनी को हराकर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में
विजेता का खिताब हासिल किया वहीं सारनी को हार का सामना करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, बिरसिंहपुर, चचाई, ग्वालियर, उज्जैन, सारनी सहित 14टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके बाद अखिल भारतीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता में सारनी के छह खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें अखिलेश सिंह, कुशल जैन, अभिषेक खुरकट, सुनील सेलकरी, प्रकाश खवसे, राहुल प्रजापति शामिल हैं टीम की इस उपलब्धि पर सतपुड़ा पावर प्लांट के मुख्य अभियंता आरके गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!