बिजली समस्या को लेकर विधायक से मिले भाजपाई
सारनी। नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में विद्युतीकरण की मांग को लेकर सारनी के भाजपाईयों ने शनिवार को विधायक डॉ योगेश पण्डागरे से मुलाकात की। भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह एवं मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं पार्षदो के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से चर्चा की। भाजपा पदाधिकारियों ने विधायक को अवगत कराया कि पाथाखेड़ा के एलसीच क्वार्टर क्षेत्र की झुग्गियों में कनेक्शन नही दिए जा रहे हैं। शोभापुर कालोनी में नपा निधि से निर्मित सब स्टेशन से सिर्फ एक वार्ड में बिजली आपूर्ति की जा रही है। शेष 5 वार्ड में वितरण कम्पनी की बिजली नही पहुंची है।
विधायक डॉ पण्डागरे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस सम्बंध में कलेक्टर के साथ बैठक हो चुकी है। विधायक ने फोन पर तत्काल वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री एवं नपा सीएमओ को फोन लगाकर सभी वार्डो में सर्वे कराने एवं स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि याचिका के माध्यम से इस मामले को विधानसभा के मॉनसून सत्र में उठाएंगे। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा,मण्डल महामंत्री किशोर वरदे,मनोज ठाकुर,महेंद्र पवार,अजय साकरे, प्रवीण सूर्यवंशी,नरेंद्र उघड़े मौजूद थे।