बिजली, पानी, सड़क जैसी मुलभुत सुविधाओं से वछित वार्ड नं 1 मड़काकोल वासी 

RAKESH SONI

बिजली, पानी, सड़क जैसी मुलभुत सुविधाओं से वछित वार्ड नं 1 मड़काकोल वासी 

सांप बिच्छू जहरीले किडो से बना रहा है जान का खतरा 

नगर पालिका सारनी सीएमओ से किया विनम्र निवेदन सीएमवो श्री मेश्राम जी ने कहा जल्द ही होगा समस्या का समाधान 

सारणी। सारनी नगर पालिका के अन्तर्गत वार्ड नंबर 1 के मड़काकोल में निवासरत गरीब आदिवासी समुदाय के निवासी 10 से अधिक परिवार जो की आज भी मुलभुत भुत सुविधाओं से वछित हैं नही बिजली की व्यवस्था नहीं सड़क नही पीने का पानी जैसे समस्या से सालों से जूझ रहे हैं इस मामले को 

   समाजिक कार्यकर्ता एड राकेश महाले के साथ वार्डवासी महिला पुरूष ने मुलभुत सुविधाओं के लिए नगर पालिका सीएमवो श्री मेश्राम से मुलाकात कर प्रमुख समस्या के समाधान करने पत्र सौंप , श्री महाले ने बिजली पानी सड़क मार्ग जैसे कामों जल्द से जल्द निराकरण करने लिए मांग की गई । जिस पर सीएमवो श्री मेश्राम जी द्वारा सन्तुष्टि पुर्ण आश्वासन देकर कार्य के लिए आदेशित किया गया। 

       वार्ड 1 निवासी शिव, कलिराम, दिलिप, सुखवन्ती बाई, फुलवन्ती बाई ने बताया कि हम सालों से बिजली पानी सड़क समस्या से अत्यंत परेशान हैं लाईन नही होने से बारों महीने कैसे रह रहे हम ही जानते हैं हमेशा डर बना रहता है सांप बिच्छू जहरीले किडो से जान का खतरा रहता है पीने के पानी के लिए भी पुरे परिवार को परेशानी होना पडता है बरसाद मे किचड होने से भी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पडता है इन तमाम मुलभुत सुविधाओं से वछित वार्ड नं 1 मड़काकोल वासी ने नगर पालिका के वोटर वह रहवासी होने का हवाला देकर निकारण की मांग की गई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!