बागडोना में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे खादी ग्राम उद्योग निगम के अध्यक्ष

सारणी:-सतपुड़ा के सुरम्य वादियों से घीरा हुआ बैतूल जिला और इस बैतूल जिले के मूलनिवासी आदिवासी भाईयो के गांव बागडोना में लगातार 15 वर्षों से भारतीय खेल कबड्डी को जिंदा रखते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ग्राम वासियों द्वारा कराया जाता है। इसी तारतम्य में वर्ष 2022 में 10 महिला टीम इंदौर, छिंदवाड़ा ,खातेगांव ,टिमरनी ,शाहपुर भोपाल, डेहरी आमढाना दूरदराज से कबड्डी खेलने यह टीम में आती है ।लगातार 14 तारीख को दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक मैच कराए गए ।इस मैच में खातेगांव एवम टिमरनी ,छिंदवाड़ा एवम डेहरी आमढाना के बीच सेमी फाइनल प्रतियोगिता खेला जाना है। 15 तारीख को पुरुष वर्ग का मैच खेला जाना है जिसमें मडका थाना ,बागडोना ,सेमरताल, शोभापुर, छतरपुर, डेहरीआम ढाना , विक्रमपुर , जैसी स्थानीय टीम भाग ले रही है 14 तारीख को आदिवासी अंचल में भारतीय खेल को जिंदा रखने हेतु खादी ग्राम उद्योग के निगम अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया जी सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कमलेश सिंह ,विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ,विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक उईके ,भारतीय जनता पार्टी के जिले के मीडिया प्रभारी विशाल बत्रा, नगर पालिका सारणी के उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष मोहन मोरे ,सारणी मंडल के महामंत्री प्रकाश शिवहरे ,किशोर बरदे सहित अनेक पदाधिकारी इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पधारे। मध्य प्रदेश ग्राम खादी उद्योग के निगम के अध्यक्ष माननीय जितेंद्र लीटोरिया जी ने इंदौर एवं टिमरनी के बीच खेल रहे महिला वर्ग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके उत्साह वर्धन करते हुए कहां की आदिवासी अंचल में मेरे कार्यकर्ता मिश्रीलाल परते, परसु मर्सकोले तथा ग्रामवासी श्यामू परते, वाडीवा जी, इस गांव के भगत भूमका उईके जी, के द्वारा कबड्डी खेल को जिंदा रखा गया है। मैं आज बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे आदिवासी भाई बहनों के बीच उपस्थित होकर इतने सुंदर खेल का आनंद ले पाया। इस खेल के मैदान में खेलती हुई बच्चियां को मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और उनसे एवं समस्त ग्राम वासियों से यह कहना चाहता हूं कि मेरे द्वारा यदि कोई कार्य इस ग्राम के लिए या आपके लिए और आपके गांव के विकास के लिए आवश्यकता पड़ेगी तो मैं सदैव आपके लिए तैयार रहूंगा ।आप भोपाल में मेरे ऑफिस में मेरे निवास में कभी भी आकर मुझसे मिलकर आपके कार्यों को सिद्ध कर सकते हैं ।मैं मेरे कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित हुआ मुझे बहुत अच्छा लगा इस अयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई ,कि उन्होंने इतने सुंदर खेल के अवसर बच्चों को प्रदान कर रहे हैं ।और खिलाड़ियों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं वे जीते और राष्ट्रीय टीम में चयनित होकर भारत का नाम गौरवान्वित करें ।इस अवसर पर मंच पर राकेश वर्मा, माधव विश्वकर्मा, दीपक सनोदिया, वीरेंद्र सोलंकी ,गज्जू परते, रवि मसर्कोले, अनिल मसकोले, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements