बटामा की 90 वर्षीय समरत बाई रघुवंशी ने लगवाया कोविड का टीका

RAKESH SONI

बटामा की 90 वर्षीय समरत बाई रघुवंशी ने लगवाया कोविड का टीका

बैतूल:- जिले में लगातार कोविड का टीका लगवाने हेतु समझाइश के पश्चात् वृद्धजन सहमत हो रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड का टीका प्रभावी एवं कारगर है इसलिए जिले के वृद्धजनों द्वारा सहमत होकर कोविड का टीकाकरण कराया जा रहा है।
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बटामा सेहरा निवासी 90 वर्षीय श्रीमती समरत बाई रघुवंशी को एएनएम सुश्री हिमांचली धोटे एवं सुश्री तरूणा गायकी द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदयप्रताप सिंह तोमर के निर्देशन में टीकाकरण की जानकारी प्रदाय की गई। जिससे सहमत होकर वे सहज ही टीकाकरण के लिये तैयार हो गईं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा के अंतर्गत ग्राम बटामा में स्थित सरले मंगल भवन (कोविड टीकाकरण सत्र स्थल) पर 22 अप्रैल 2021 को श्रीमती समरत बाई रघुवंशी ने कोविड का प्रथम टीकाकरण कराया।
श्रीमती समरत बाई रघुवंशी ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिये जब शासन द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है तो इस अभियान में सभी पात्र नागरिकों को अपनी भागीदारी करनी चाहिये। टीका लगवाकर इस बीमारी से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!