बजरंग दल प्रखंड सारणी मैं साप्ताहिक सत्संग एवं बैठक संपन्न l
सारनी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल में साप्ताहिक सत्संग का बड़ा ही महत्व होता है बजरंग दल के प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ने बताया कि सारणी प्रखंड में प्रति सप्ताह साप्ताहिक सत्संग का आयोजन विधि विधान से किया जाता है एवं सत्संग में सप्ताह भर किए गए संगठन के कार्यक्रम एवं आने वाले कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया जाता है सत्संग के माध्यम से नए युवाओं को भी संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाता है एवं सत्संग के बाद होने वाली बैठक में संगठन की रीति नीति से परिचित भी कराया जाता है इसी कड़ी में सारणी प्रखंड के शेरवानी ग्राम में सत्संग एवं बैठक का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस बैठक में सत्संग के बाद सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया जिसमें बजरंगी के अलावा ग्रामवासी भी उपस्थित रहे एवं सुंदरकांड के बाद की गई बैठक में ग्राम वासियों द्वारा सारणी क्षेत्र में गौशाला खोलने की विषय पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें उन्हें आश्वस्त किया गया कि सारणी प्रखंड में शीघ्र ही बड़ी गौशाला खुले इसके लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगेl