बजरंग दल जिला मुलताई के जिला महाविद्यालय प्रमुख की बैठक साईराम लॉन में हुई संपन्न।

RAKESH SONI

बजरंग दल जिला मुलताई के जिला महाविद्यालय प्रमुख की बैठक साईराम लॉन में हुई संपन्न।

 

 

मुलताई। बजरंग दल जिला मुलताई के जिला महाविद्यालय प्रमुख की बैठक साईराम लॉन में हुई संपन्न। बैठक में मुख्य रूप से प्रांत गौरक्षा  प्रमुख विभाग संयोजक कृष्णकांत जी गावंडे उपस्थित हुए उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को भोपाल में महाविद्यालय विधार्थी का अधिवेशन होना है जिसमे मुलताई जिले से बजरंग दल के महाविद्यालय के बजरंगी छात्र उपस्थित होंगें जिसको लेकर आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई एवम सभी ग्राम केंद्र तक बजरंग दल की पूर्ण समिति बनाने का संकल्प लिया एवम बैठक में नवीन दायित्व की घोषणा की गई जिसमे शरद चौहान को नगर महाविधालय प्रमुख ,धार्मिक धोड़से को महाविधालय प्रमुख, आमला से विहिप प्रखड़ अध्यक्ष योगेश यदुवंशी,उपाध्यक्ष प्रकाश यादव,मंत्री संजू यादव,बजरंग दल     प्रखड़ अध्यक्ष राजेश यादव,सह संयोजक अंकित पाल,कोषाध्यक्ष निलेश यादव,विद्यार्थी प्रमुख कपिल गीते, ग्राम चिपन्या (पिपरिया) से अध्यक्ष पवन यदुवंशी, उपाध्यक्ष संजय यादव,मंत्री अनुज यादव सह मंत्री गुणाराम यादव सहित कई  कार्यकर्ताओं की घोषणा विभाग सेवा प्रमुख उदय जोशी जिला मंत्री गगन साहू जिला संयोजक वतन मिश्रा जिला गौरक्षा प्रमुख कृष्णा पवार की सहमति से की गई विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गगन साहू ने बताया कि बजरंग दल के महाविद्यालय के छात्र सैकड़ों की संख्या में 19 दिसंबर की होने वाले छात्र अधिवेशन में भोपाल पहुचेंगे जिसको लेकर के हर ग्राम स्तर तक के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है बैठक में नगर प्रचार प्रसार प्रमुख गजनी साहू,पवन नागवंशी,गौरव साबले,शिवा सालमे,जतिन डोहरे, संदीप साहु विशाल डोंगरे  सौरभ दुबे अभिषेक साबले,विक्रम रघुवंशी,लोकेश सोनी,अमर नागवंशी ने नवीन दायित्वमान कार्यकर्ताओं को बधाई प्रेषित की।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!