बजरंगीयो द्वारा राखड डैम में फंसी गाय को निकाला गया

RAKESH SONI

बजरंगीयो द्वारा राखड डैम में फंसी गाय को निकाला गया

सारनी:-सतपुड़ा प्लांट से निकलने वाली राखड़ को राखड़ डैम में संग्रहित किया जाता है और इसी राखड डैम में एक गौ माता फस गई जिसकी सूचना बजरंगीयो को लगने पर वह घटनास्थल पर पहुंच गए
एवं उन्होंने गाय को निकालने का प्रयास किया
समय रहते प्लांट के अधिकारी भी उक्त स्थल पर पहुंचे जिसमें प्लांट के अधिकारी सुनील सेल करे ने अपनी सूज भुज से वहां पर तत्काल गाय निकालने के अन्य संसाधन उपलब्ध करवाएं एवं सब के प्रयास से गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया एवं उस लावारिस गाय की बजरंग दल द्वारा सेवा सत्कार कर उस गाय को राखड डैम की सीमा से दूर पहुंचा दिया गया
इस अवसर पर प्रखंड संयोजक लल्लन यादव, महेंद्र सिंह पचोरी बिट्टू यादव, योगेश अडलक सहित अन्य लोग उपस्थित हैं

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!