बचाव, प्रबंधन एवं सेवा में जुटेंगे भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन” अभियान को लेकर हुई वर्चुअल बैठक

RAKESH SONI

बचाव, प्रबंधन एवं सेवा में जुटेंगे भाजपा कार्यकर्ता

सेवा ही संगठन” अभियान को लेकर हुई वर्चुअल बैठक

बैतूल। सेवा ही संगठन अभियान को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी 29 मंडलों के अध्यक्ष ,अभियान के मण्डल प्रभारी एवं सह प्रभारी शामिल हुए। पूर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल, जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला एवं विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने मण्डल अध्यक्ष एवं प्रभारियों से संवाद किया। संकट काल में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका एवं सेवा अभियान को एक एक वार्ड और ग्राम इकाई तक संचालित करने के लिए पदाधिकारियों से चर्चा की। जिला नेतृत्व द्वारा कोविड से बचाव एवं प्रबंधन में सहयोग के लिए सभी पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए निर्देशित किया गया।

कार्यकर्ता स्वयं बचे एवं समाज को संक्रमण से बचाएं- बबला

वर्चुअल बैठक में पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता कोरोना से स्वयं बचें,समाज को भी बचाएँ एवं संक्रमित व्यक्तियों की सहायता करें। कोविड केंद्रों में बेड, आक्सीजन एवं दवाईयों की उपलब्धता पर नजर रखें एवं भोजन एवं पेयजल की आपूर्ति में सहयोग करें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी पदाधिकारी 24 घण्टे फोन चालू रखें एवं हर कॉल को रिसीव करें। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर कोरोना प्रभावित व्यक्ति की मदद करें। श्री शुक्ला ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गये आइसोलेशन केंद्रों में कूलर पंखा की उपलब्धता एवं बेड पर बिछने वाले चादरों की सफाई सहित एक एक चीज पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि संकट काल मे समाज को हमसे अपेक्षा है। हम अपने सेवा कार्यो से समाज की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

पंचायत से वार्ड स्तर तक सक्रिय रहें कार्यकर्ता- हेमन्त खण्डेलवाल

बैठक को समबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल ने कहा कि संकट में सहयोग के लिए पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक के स्थानीय पदाधिकारियों को सक्रिय होना पड़ेगा। मंडलों से उपचार के लिए जिला मुख्यालय पर आने वाले मरीजों को वेंटिलेटर , ऑक्सीजन, रेमडेसिविर या किसी भी प्रकार की मदद के लिए मुझे, जिला अध्यक्ष और विधायक डॉ पण्डागरे को सूचित करें।गम्भीर मरीज का नाम एवं पूरी डिटेल लिखित रूप से वाट्सप पर भेजें। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी पटवारी,सचिव,और एनजीओ के साथ मिलकर गांव की नाकाबंदी करें।

एकजुटता से तोड़ें संक्रमण की चेन- डॉ पण्डागरे

बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी है। कार्यकर्ता कमान सम्हालें नही तो अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों पर सुविधाओं का बोझ बढ़ता जाएगा। संदिग्ध मरीज को चिन्हित करने एवं जांच कराने में पार्टी कार्यकर्ता सहयोग करें। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में सर्दी खांसी बुखार के हल्के लक्षणों को नजरंदाज नही करने एवं तत्काल जांच हेतु लोगों को प्रेरित करने का काम पार्टी के कार्यकर्ता करें।

वैक्सीनेशन में सहयोग करें कार्यकर्ता- कमलेश सिंह

बैठक को अभियान के जिला प्रभारी कमलेश सिंह ने भी सम्बोधित किया । उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया। वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्था न बिगड़े इसकी चिंता सभी पदाधिकारी करें। संकटकाल में समाज के साथ खड़े रहना यही भाजपा कार्यकर्ता का धर्म है। बैठक का संचालन एवं संयोजन अविजर हुसैन ने किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!