फेसबुक पोस्ट की जाँच कोतवाली पुलिस ने विजय कोविड सेंटर जाकर की

RAKESH SONI

फेसबुक पोस्ट की जाँच कोतवाली पुलिस ने विजय कोविड सेंटर जाकर की

बैतूल। सोशल मीड़िया पर डाली गई पोष्ट “चंदा उगाही केन्द्र…….छोड़कर भागा, “ के संबंध मे आवेदक विकास मिश्रा पिता रमेश प्रसाद मिश्रा उम्र 38 वर्ष नि. जवाहर वार्ड गंज बैतूल के द्वारा पोस्टकर्ता के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली बैतूल मे शिकायत की गई थी । इस संबंध मे आज थाना कोतवाली से उनि. पवन कुमरे के द्वारा विजय कोविड सेंटर मे जाकर जाँच की गई । जो वर्तमान मे उक्त कोविड सेंटर मे कुल 30 मरीज उपचाररत है तथा डॉ. बृजेश बामनकर, डॉ.चढ़ोकार, डॉ. प्रमोद भालेकर, डॉ.योगेश पण्डाग्रे, डॉ.श्याम सोनी, डॉ. नूतन राठी, डॉ.मनीष लश्करे, डॉ. अरूण उचसरे , डॉ.महेन्र्मसिंह चौहान , डॉ.वैभव वैद्य , डॉ.विभूति वैद्य तथा सुपरविजन अधिकारी डॉ. रजनीश शर्मा के द्वारा उपयुक्त चिकित्सा सुविधायें और उपचार मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ. दरबार निजी कारणों से भोपाल चले जाना पाया गया है । उक्त शिकायत के संबंध मे फेसबुक पर अनर्गल पोस्ट करने वालों एवं कमेंट करने वालों की जाँच की जा रही है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!