फेफड़ों के संक्रमण से गंभीर गीता यादव की चिकित्सकों ने बचाई जान
कोरोना से स्वस्थ होकर घर पहुंची श्रीमती गीता
बैतूल:- जिले के विकासखंड भीमपुर के ग्राम नांदा निवासी 45 वर्षीय श्रीमती गीता यादव को सर्दी, खांसी, बुखार की तकलीफ होने पर 17 अप्रैल 2021 को निजी चिकित्सालय में दिखाया गया। आराम न लगने कारण उन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया। डीसीएचसी जिला चिकित्सालय में श्रीमती गीता को भर्ती कर तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया। भर्ती के समय श्रीमती गीता का ऑक्सीजन स्तर 65 से 67 के मध्य एवं फेफड़ों का संक्रमण 74 प्रतिशत था। साथ ही मधुमेह की बीमारी होने से इनकी स्थिति गंभीर थी। 24 अप्रैल 2021 को इनका कोविड परिणाम पॉजिटिव आया। श्रीमती गीता को मधुमेह की बीमारी होने से संक्रमण और अधिक फैलने का खतरा था, किन्तु डीसीएचसी में मौजूद चिकित्सकों द्वारा भरपूर प्रयास कर श्रीमती गीता को उपचार प्रदाय किया गया एवं स्वस्थ होने के उपरांत 02 मई 2021 को इन्हें डिस्चार्ज किया गया।
श्रीमती गीता यादव घर पर आइसोलेट हैं एवं स्वास्थ्य लाभ ले रहीं हैं। श्रीमती गीता एवं उनके परिजनों ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का नि:शुल्क उपचार हेतु आभार माना है।