प्रेम प्रसंग के शक में पत्नी की हत्या,आरोपी पति गिरफ्तार 6 घण्टे में मामले का हुआ खुलासा

RAKESH SONI

प्रेम प्रसंग के शक में पत्नी की हत्या,आरोपी पति गिरफ्तार
6 घण्टे में मामले का हुआ खुलासा

होशंगाबाद के धराया आरोपी

सारनी। पत्नी की पत्थरों से कुचलकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने होशंगाबाद के पास घेराबन्दी कर पकड़ा है। महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 6 घण्टे में गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। विधुत नगरी के विजय नगर में महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई थी। पुलिस को सूचना मिलते एसडीओपी महेन्द्र सिह चौहान दलबल के साथ मौके पर पंहुच कर शव की जांच की।महिला की हत्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिये । एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में सब इंस्पेक्टर फतेबहादुर की टीम ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी पति को इटारसी एवं होशंगाबाद के बीच घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया है। रविवार को एसडीओपी महेन्द्र सिह चौहान ने थाना सारनी में महिला की हत्या का खुलासा किया है। एसडीओपी श्री सिंह ने बताया की मृतिका नीतू मालवीय आरोपी जीवनलाल की दूसरी पत्नी थी। जीवनलाल मृतिका पर शक करता था। रविवार रात्री को भी नीतू को मोबाइल से बात करते देखने पर आग बबूला हो गया। रात्री में शौच के लिए गई अपनी पत्नी नीतू को पत्थरों से कुचलकर हत्या करके अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया। एसडीपीओ श्री चौहान ने कि महिला की हत्या के खुलासे में एसआई फते बहादुर, एएसआई रामेश्वर, शिवदयाल साहू,प्रधान आरक्षक आशीष,रंजना, शैलेन्द्र सिंह,विक्रम,भुपेन्द, दुर्गेश वर्मा,धीरज की अहम भूमिका रही है। पुलिस ने आरोपि पर अपराध क्रमांक 425 /2021 धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले का खुलासा करने पर विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम,कांगेस नेता मोहम्मद इलियास, भगवान जावरे,सतपुड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष विनय मालवीय ने सारनी पुलिस को बधाई दी है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!