प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरदेही को मिली एम्बुलेंस आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।
आमला। विकासखंड आमला के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरदेही हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र. भोपाल द्वारा एक नवीन एम्बुलेंस प्राप्त हुई है। कार्यालय परिसर से विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के.तिवारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. चौधरी एवं डॉ. सौरभ राठौर, मण्डल महामंत्री ग्रामीण आमला श्री महेश मर्सकोले, मण्डल उपाध्यक्ष आमला श्री प्रदीप सिंह चौहान एवं कार्यालयीन अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।