प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने बैतूलबाजार में सीएम राइज योजनांतर्गत विकसित किए जाने वाले स्कूल भवन का निरीक्षण किया
बैतूल। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा( स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने मंगलवार को सीएम राइज योजनांतर्गत विकसित किए जाने वाले स्कूल शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार के भवन एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम स्कूलों को सर्वसुविधा युक्त कर रहे हैं ताकि गरीब के बच्चे भी अच्छी पढ़ाई कर सके। प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ सांसद श्री डीडी उइके, पूर्व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।