प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के अवसर पर सांसद ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया
जिला अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर – सांसद श्री डीडी उइके
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के अवसर पर सांसद ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया
बैतूल। सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि जिला अस्पताल अब ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर हो गया है। जिला अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट से 1000 लीटर प्रति मिनट गैसियस ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर में ऑक्सीजन आपूर्ति की किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन तैयार है। सांसद श्री उइके शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा, श्री जितेन्द्र वर्मा सहित स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
सांसद श्री उइके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन आपूर्ति की समस्या सामने आई थी, जिससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा सभी जिला अस्पतालों में इन ऑक्सीजन प्लांटों का निर्माण करवाया गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट से जिला अस्पताल में भर्ती हर मरीज के बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी।
सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। डीआरडीओ द्वारा प्लांट का डिजाइन एवं डेव्हलपमेंट किया गया है एवं एल एंड टी द्वारा रिलीज किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के पश्चात् डॉ. अशोक बारंगा द्वारा सांसद श्री उइके को प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन की जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने किया प्लांट एवं निर्माण कार्यों का अवलोकन
———————————————
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. बारंगा द्वारा प्लांट की तकनीकी जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराया गया।
कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया गया। उनके द्वारा 50 बिस्तरीय फोल्डेबल बलून हॉस्पिटल के कार्य की प्रगति की चर्चा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों से की गई। जिला चिकित्सालय के भवन के भीतर प्रथम एवं द्वितीय तल पर निर्माणाधीन पीआईसीयू (पीडियाट्रीशियन गहन चिकित्सा इकाई) एवं आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) के निर्माण की प्रगति पर संतुष्टि जताई एवं निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की जानकारी ली गई। साथ ही रोगी सुरक्षा सप्ताह के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
इस दौरान आरएमओ डॉ. रानू वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना धाकड़ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।