प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा समर्पण पखवाड़े के रूप में मनाऐगी भाजपा

RAKESH SONI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा समर्पण पखवाड़े के रूप में मनाऐगी भाजपा

सारणी।भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के महामंत्री किशोर बरदे,प्रकाश शिवहरे ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण पखवाड़े के रूप मे बनाने का निर्देश जिला भाजपा नेतृत्व द्वारा प्राप्त हुआ है इस संदर्भ में आज भाजपा मंडल कार्यालय में सारणी में वरिष्ठ भाजपा नेता पी जे शर्मा के मुख्यआतिथ्य एवं जिला महामंत्री कमलेश सिंह सेवा समर्पण पखवाड़े के मंडल प्रभारी सूर्यकांत सोनी सह प्रभारी समीर मसीद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा वरिष्ट भाजपा नेता जगन्नाथ डेहरिया पंजाब राव बारस्कर के विषयअतिथि में बैठक भाजपा मंडल कार्यालय सारणी में संपन्न हुई। स्वागत उद्बोधन देते हुवे भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने कहाँ की भारतीय जनता पार्टी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को पूरे देश में सेवा और समर्पण पखवाड़े के रूप में मनाने जा रही है इसी क्रम में भाजपा मंडल सारणी भी सेवा और समर्पण पखवाडा मनाएगा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि सेवा और समर्पण की भावना को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार कार्य कर रही है समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करने का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को करना है इसी क्रम में सेवा समर्पण पखवाड़े के मंडल प्रभारी सूर्यकांत सोनी ने कहा कि एकात्म मानववाद के सिद्धांत पर काम कर रही केंद्र की मोदी सरकार समाज के अंतिम पंक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण का पखवाड़ा 15 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच विभिन्न रचनात्मक कार्य कर मनाया जाना है मंडल में होने वाले कार्यक्रमों के प्रभारी की नियुक्ति कर सेवा और समर्पण के मंडल में संपादित किया जाना है वरिष्ठ भाजपा नेता और बैठक के अतिथि पी जे शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी हमेशा ही उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाना जाता है इस बार भी अपनी ख्याति अनुरूप मंडल सारणी को सेवा और समर्पण के पखवाड़े को संपादित कराए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,शिबू सिंह, रेवाशंकर मगरदे मंडल मंत्री विनय मदने,सुनंदा पाटिल,रमेश खवसे,रूपलाल बेलवंशी आशाडेहरिया,मंडल कोषाध्यक्ष जगदीश पवार, राजकुमार नागले,राजकमल पवार,रमेश हारोड़े, सेख सिकंदर,संजीत चौधरी, योगेश बर्डे,प्रकाश डेहरिया,राकेश सोनी,बाबू सिंह,राहुल कापसे,प्रवीण सोनी,अजय साकरें,नोखेलाल गोहे,गोलू चौकीकर,विन्न राय,राहुल बर्डे,अनीश परते,किशोर अहिरवार, राहुल वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!