प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा ही समर्पण अभियान को लेकर ग्रामीण मंडल सारणी में बैठक रखी गई
सारणी। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सारणी मेंप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा ही समर्पण अभिमान के कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई मंडल में दिनांक 15 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले नमो टीकाकरण सेवा व समर्पण होल्डिंग देवस्थान स्वच्छता हनुमान चालीसा नदी सफाई लाभार्थियों की फोटो क्लिपिंग दिव्यांग उपकरण वितरण रक्तदान शिविर प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल जी की जयंती नमो उपवन गांधी जयंती स्वच्छता अभियान कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों का पंजीकरण सुनिश्चित करना गरीब कल्याण योजना आदि कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त किए गए
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री कमलेश सिंह मंडल प्रभारी प्रशांत गावंडे मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे महामंत्री फुलचंद सह प्रभारी दीपक पटेल सिलोटिया यादव लिखीराम यादव वंदना पाटले ललित यादव हेमचंद्र धाकड़े रामप्रसाद मर्सकोले शिव वर्मा राकेश साहू देवी यादव अनिल मशकोले दिनेश यादव बलसिग उईके शिवदयाल उईके सराजू कुमरे मानु मशकोले हेमराज यादव केउ लाल यादव रमेश पटेल सुखनंदन विश्वकर्मा सहित सभी भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए