प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्न उत्सव का 7 अगस्त को प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार करेंगे शुभारंभ
मुख्य कार्यक्रम बैतूलबाजार स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित होगा
राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी ससुन्द्रा की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे
बैतूल। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत 7 अगस्त को प्रात: 10 बजे से जिले के नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त 637 उचित मूल्य की दुकानों पर थैले में निशुल्क राशन वितरण का अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार बैतूलबाजार स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वहीं राज्य सभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी (बड़वानी) ससुन्द्रा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जिले के विधायकगण, प्रधान जिला पंचायत, प्रधान नगर पालिका, जनपद पंचायतों के प्रधान एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक जिले के विभिन्न स्थानों पर इन कार्यक्रमों के शुभारंभ में भाग लेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एके कुजूर ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में कुल 2 लाख 76 हजार 139 परिवारों के 12 लाख 15 हजार 218 सदस्य लाभान्वित हो रहे हैं। शासन की महती योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह अप्रैल 2021 से प्रतिमाह प्रति सदस्य 5 किग्रा खाद्यान्न नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है, जो कि माह नवंबर 2021 तक जारी रहेगा।
प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर 100-100 लाभार्थियों को शासन द्वारा प्रदत्त थैलों में राशन का वितरण, प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर मनोनीत मुख्य अतिथि, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के माध्यम से किया जाएगा। जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन हेतु मुख्य अतिथि मनोनीत किए गए हैं एवं गणमान्य नागरिकों सहित आश्रित उपभोक्ताओं को उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया है।
श्री कुजूर ने बताया कि जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक स्थानीय स्तर के कार्यक्रम होंगे। प्रात: 11 बजे से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का टेलीविजन के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। उसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके पश्चात् प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा चयनित हितग्राहियों के साथ सीधा संवाद किया जाएगा एवं उद्बोधन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात् आमंत्रित लाभार्थियों को निशुल्क राशन का वितरण शासन द्वारा प्रदत्त 10 किग्रा क्षमता के थैलों में मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।