प्रधानमंत्री आवास योजना के हितलाभ वितरण कार्यक्रम का नपा सारनी में हुआ सीधा प्रसारण

RAKESH SONI

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितलाभ वितरण कार्यक्रम का नपा सारनी में हुआ सीधा प्रसारण

सारनी:- नगर पालिका परिषद सारनी के सभाकक्ष में बुधवार 23 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया।

नगर पालिका सारनी में कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 2.30 बजे हुई। नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, पार्षद सुनंदा नंदू पाटिल, रेवाशंकर मगरदे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की मौजूदगी में कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, हितग्राहियों, आम नागरिकों, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दूरदर्शन एवं वर्चुअल माध्यम से प्रसारित मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का प्रसारण सुना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रय सम्मेलन केंद्र भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभांश का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने 26 हजार 500 हितग्राहियों को 250 करोड़ रूपये की राशि का किश्त वितरण, 50 हजार आवासों का गृहप्रवेश एवं 30 हजार आवासों का भूमिपूजन वर्चुअल माध्यम से किया। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र भारती, शमशेर आलम, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीणा, स्वच्छता निरीक्षक के.के. भावसार, शाखा प्रभारी विनायक बागड़े केएल सोनारे, सुखदेव बोरहपी, दिलीप भालेराव, राजेश वागद्रे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!