प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का आवंटन 7 अगस्त को
सारनी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र सारनी में निर्माणाधीन 456 आवासीय इकाइयों के आवंटन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। ऐसे हितग्राही जिन्होंने योजना में अंशदान जमा कर पंजीयन किया है तथा अनुमोदित हैं उन्हें शनिवार 7 अगस्त 2021 को नगर पालिका कार्यालय में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आवासों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। मुख्य नगर कपालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम ने बताया कि पूर्व में कलेक्टर द्वारा अनुमोदित सूची में शामिल हितग्राही जिन्होंने आंशिक अंशदान जमा किया है उन्हें अस्थायी आवास आवंटित किए जा रहे हैं। आवास योजना को पूर्ण करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। आवंटित आवासों का कार्य दीपावली के पूर्व पूरा कर संबंधित हितग्राहियों को इसका स्वामित्व देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। नवीन आवेदक भी योजना में शामिल हो सकते हैं। नए हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना में शमिल होने के लिए कार्यालयीन समय में नगर पालिका की प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।