प्रदेश की सरकार को दिल्ली सरकार की तर्ज पर 5000 रुपये की आर्थिक सहायता एवं उचित मूल्य दुकान से राशन की होम डिलीवरी करने की मांग
सारनी। आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सिराज खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश की शिवराज सरकार से मांग की है कि 5000 हजार रुपए की राशि दिल्ली सरकार की तर्ज पर व्यावसायिक वाहन चालक,श्रमिक,फुटपाथ विक्रेता को देने और उचित मूल्य की दुकानों से राशन इस महामारी के दौर में होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाने का कार्य किया जाए संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए।
सिराज खान ने कहां की हमारा बैतूल जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं आज इस संकट की घड़ी में एक बड़ा हिस्सा जो कि प्रतिदिन की मजदूरी पर ही उनका जीवन निर्भर हैं ऐसे भीषण संकट में उनके जीवन में भी आज जीवन यापन करने में आपातकाल जैसी आपदा आ गई हैं जिससे वे भयावय स्तिथि में हैं उनके लिए दो वक़्त के भोजन की व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो रहा हैं।
वैश्विक आपदा में आज हर वर्ग को तालाबंदी में एक बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं जिसमें वाहन चालकों,बस ड्राईवर,व्यावसायिक जीप वाहन चालक,ऑटो चालक,कंडेक्टर,क्लीनर,फुटपाथ विक्रेता,मजदूर वर्ग,रोज़मर्रा का जीवन यापन करने वाले नागरिक इन्हें प्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली सरकार की तर्ज पर 5000 रुपए प्रति माह देने की पहल करना बेहद जरूरी हैं।
शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों से जो अनाज जरूरत मंद परिवार को आज दिया जा रहा हैं उसमें भी उन परिवार को लॉक डाउन में घर से बाहर न निकाला जाए क्योंकि भारी मात्रा में लोग एकत्र होते हैं और फिर संक्रमण का शिकार हो जाते हैं इसलिए इस व्यवस्था को होम डिलेवरी के माध्यम से चालू कराया जाना सुनिश्चित किया जाए जिससे हम सब संक्रमण को बढ़ने से रोक सकें।