प्रथम पुण्यतिथि पर सोनी परिवार ने अपने पिता स्वर्गीय नत्थू जी सोनी की याद में लगाया नीम का पौधा
सारनी:- प्रथम पुण्यतिथि पर स्वर्गीय नत्थू सोनी जी की याद में ऑक्सीजन देने वाला नीम का पौधा सोनी परिवार ने सारणी के राजडोह के समीप अम्मा की गौशाला के प्रांगण में नीम का पौधा लगाया जिसकी देख रेख की जिम्मेदारी सोनी परिवार एवं गौशाला संचालिका अम्मा ने ली है, राकेश सोनी ने बताया की निरंतर सेवा कार्य के अन्तर्गत आगामी दिनों में पशुओं के लिए चिन्हित जगहों पर पानी की टंकी भी भेट की जाएगी। इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश आहूजा,राकेश सोनी,आर एस दुबे, प्रवीण सोनी संतोष सेंडे उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements