प्रत्येक शहरी पथ व्यवसायी के खाते में रुपये एक हज़ार की राशि अंतरित किए जाने का निर्णय लिया। माननीय मुख्यमंत्री जी

RAKESH SONI

प्रत्येक शहरी पथ व्यवसायी के खाते में रुपये एक हज़ार की राशि अंतरित किए जाने का निर्णय लिया। माननीय मुख्यमंत्री जी

सारनी। कोविड -१९ के परिप्रेक्ष्य में राहत के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन ने प्रत्येक शहरी पथ व्यवसायी के खाते में रुपये एक हज़ार की राशि अंतरित किए जाने का निर्णय लिया। माननीय मुख्यमंत्री जी इस सम्बंध में शहरी पथ व्यवसायियों को कल दिनांक ३० April २०२१ को अपरांह ३ बजे सम्बोधित करेंगे।

ज़िला मुख्यालय के NIC केंद्र पर अधिकतम ५ शहरी पथ व्यवसायियों को मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन सुनने के लिए आमंत्रित करना है।

कृपया सुनिश्चित करें कि ज़िला मुख्यालय के NIC केंद्र में उपस्थित होने वाले पथ व्यवसायी *अनिवार्य रूप से २:३० बजे तक NIC केंद्र पर उपस्थित हो जायें । संयुक्त संचालक ये सुनिश्चित करेंगे।  पथ व्यवसायी कोविड १९ की प्रोटकाल के साथ मास्क पहनकर ही बैठें।

अन्य सभी शहरी पथ व्यवसायी माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम webcast लिंक Webcast.gov.in/mp/cmevents पर अपने मोबाइल पर ही देख और सुन सकते हैं।इस लिंक का सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार भी करें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!