प्रत्येक रविवार लगेगी निशुल्क बाल संस्कार शाला

RAKESH SONI

प्रत्येक रविवार लगेगी निशुल्क बाल संस्कार शाला


सारणी:- सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में साप्ताहिक यज्ञ में अनेक परिजनों ने यज्ञ भगवान को आहुतियाँ समर्पित की. इस अवसर पर मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी के कार्यपालन अभियंता इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस श्री प्रदीप चउतरे द्वारा गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी को स्वच्छता अभियान अंतर्गत वैक्यूम क्लीनर मशीन भेंट में दी गई. प्रज्ञा पीठ के प्रबंधक मंडल तथा गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भाई बहनों ने श्री चउतरे जी के इस पुनीत कार्य के लिए पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा

धन्यवाद ज्ञापित किया . पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत प्रज्ञा पीठ में पौधारोपण भी किया गया. श्री सूर्यांश तिवारी व योगेश साहू ने बताया कि गायत्री प्रज्ञा पीठ में हर रविवार प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक बाल संस्कार शाला चलाई जाएगी जिसमें सभी बच्चों को नैतिक व संस्कारी बनने तथा सर्वांगीण विकास के लिए निशुल्क मार्गदर्शन मिलेगा व युवाओं के लिए रोजगार की तैयारी हेतु भी प्रतिदिन निशुल्क कोचिंग पूर्व से संचालित हो रही है. कार्यक्रम में प्रज्ञा पीठ के संरक्षक सी. एम. बेले, मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पानसे , सहायक प्रबंध ट्रस्टी एम. एस. रघुवंशी, ट्रस्टी प्रशांत पानसे, श्री रामराव सराटकर, कांति गुलवासे, देवालय प्रबंधक प्रमिला पांसे, देवकी गुलवासे, ललिता देशमुख, महेश चौहान, इंदु सोनी, कमला कहार, मीरा विश्वकर्मा व अन्य कार्यकर्ता भाई-बहन मौजूद थे.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!