प्रत्येक घर नल-जल, पेयजल योजना का लाभ दिलाने विधायक से मिले ग्रामीण
सारनी। कई ग्राम के ग्रामवासियों ने प्रत्येक घर नल-जल, पेयजल योजना का लाभ प्रदान करने की मांग को लेकर आमला विधानसभा के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से मुलाकात की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने विधायक डॉक्टर पंडाग्रे से मुलाकात कर मांग उठाई कि उनके ग्राम में पानी की अधिक समस्या हो रही है। ग्रामजनों हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को पानी लेने दूरस्थ स्थान पर जाना होता हैं। जिसको लेकर ग्रामवासीयों ने बताया कि ग्राम पंचायत ग्राम-शोभापुर, बम्हणवाडा, बिछुआ में स्तर पर बोरवेल किया जाये और प्रत्येक घर में नल-जल की सुविधा प्रदाय किया जावें तथा जल का संधारण हेतु टंकी का निर्माण कि जाये। ताकि ग्रामीणों की पेयजल की समस्या दूर हो सकें।