प्रकृति को करीब से महसूस करने “नेचर वॉक टु परेवाकोल” का आयोजन किया।

RAKESH SONI

प्रकृति को करीब से महसूस करने “नेचर वॉक टु परेवाकोल” का आयोजन किया।

सारणी। शनिवार 25 दिसंबर को प्रकृति को करीब से जानने के लिए नेचर वॉक टु परेवाकोल का आयोजन किया गया, जैवविविधता विशेषज्ञ व पर्यावरणविद् आदिल खान, सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश एड़लक, मिस इनक्रेडिबल की विजेता रही दुर्गा पांसे के माध्यम से इस वॉक का सफल व सुरक्षित आयोजन किया गया।

 

प्रदेशभर से 40 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। आदिल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जंगलों का संरक्षण करना, प्रकृति को करीब से महसूस करना, पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता रखना व सारनी में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देना था। जिले में अपनी तरह का यह पहला नेचर वॉक था जिसमें विभिन्न लोगों ने भाग लिया और सारनी के पास स्थित एक झरने तक ट्रैकिंग की, ट्रैकिंग के दौरान साहसिक गतिविधियां की गई। प्रतिभागियों ने इसका बेहद आनंद उठाया एवं अपने अनुभव को भी सबके साथ साझा किया। प्रतिभागी दीपक प्रसाद, कनिका गायकवाड़, श्रुति जोशी इत्यादि ने कहां कि वे पहली बार

सारनी में इस तरह के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। वहीं नेचर वॉक में “आई लव सारनी” पोस्टर भी कौतूहल का विषय रहा। नेचर वॉक में प्रतिभागियों ने दो किलोमीटर तक ट्रैकिंग की। कार्यक्रम 25 दिसंबर की सुबह शुरू हुआ था, आदिल खान, लोकेश एड़लक और दुर्गा पांसे के माध्यम से प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। अंत में परेवाकोल झरने में पहले से फैले प्लास्टिक के कचरे को साफ करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। आदिल खान ने बताया कि उनके पास सारनी‌ और सतपुड़ा के सौंदर्य को देखने के लिए देशभर के विभिन्न स्थानों से लोग सारनी आते रहे हैैं,

बैतूल और छिंदवाड़ा जिला पचमढ़ी की तरह ही सुंदर और रोमांचित करने वाला है अगर सरकार इस ओर ध्यान दे तो आने वाले समय में यहां पर पर्यटन संबंधी गतिविधियों को आसानी से संचालित किया जा सकता है, वहीं बैतूल जिले में तेंदुआ सफारी भी शुरू करने की संभावनाएं हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!