पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

RAKESH SONI

पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

सारनी:- हमारा समाज प्रकृति पूजक समाज है। हम सदैव से नदी, पर्वत, वृक्ष सहित संपूर्ण प्रकृति को श्रद्धा भाव से पूजते रहे हैं। किंतु हमने विकास की दौड़ में शामिल होकर प्रकृति की अनदेखी शुरू कर दी, जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता चला गया। मौजूदा संकट के समय हमें आॅक्सीजन का महत्व समझ में आ गया। हमें शुद्ध और पर्याप्त प्राणवायु मिले, इसके लिए हम सबको एक अभियान लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उनके वृक्ष बनने तक सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए तब हमारा पर्यावरण दिवस मनाना सार्थक होगा। उक्त विचार सतपुड़ा सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष अंबादास सूने ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, नीम, पीपल और गुलमोहर के पौधे रोपे गए। पौधारोपण के समय प्राचार्य राजेन्द्र तिवारी, सुभाष देशमुख, धर्मेन्द्र वर्मा, किशनलाल बघेले, विजय लोखण्डे सहित विद्यालय स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!