पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच ने किया अच्छे काम के लिए सम्मानित।
सारणी। अपना घर व्रद्धा आश्रम में निस्वार्थ भाव से काम करने वालो को पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच ने किया सम्मानित l ज्ञानीव्यक्ति संतुलित व्यवहार करता आ रहा है। ज्ञान हमेशा से शांति का प्रतीक भी रहा है। पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वेलफेयर एसोसिएशन,सोसायटी जिला बैतूल ने नई दिशा की ओर से आयोजित संगोष्ठी सह सम्मान समारोह आ आयोजन जनक एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत आने वाली संस्था अपना घर व्रद्धा आश्रम छतरपुर रोड बगडोना सारणी में सम्पन्न किया गया जिसमें आश्रम के सभी बुजुर्गों को फूल मालाओं से सभी सैनिकों ने सम्मानित किया।उन्हें ठंठ से बचने के लिए सभी बुजुर्गों को शानदार कम्बल का वितरण कर सभी बुजुर्गों को एक नया फ्रीज़र देकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
सभी सैनिकों ने देश के सैनिक प्रमुख के साथ हुई दुर्घटना पर सब ने मिलकर कुछ समय का मौन धारण कर सभी शाहिद हुए लोगो को आत्मिय श्रद्धाजली दी। सभी ने बारी बारी से आकर अपना अनुभव और अनुमोदन किया। व्रद्धा आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती कंचना हरसुले तथा सभी सदस्यों ने सभी सैनिकों का फूल माला से सम्मानित किया । इसके पश्चात संगठन के सदस्यों ने अपील की है कि माता पिता साक्षात भगवान है इसे ऐसे परेशानी में न छोड़े । हम देश कि सेवा में साल में लगभग 85 दिन छुट्टी मिलता है इस लिए हमें पता है कि माता पिता से दूर रहना कितना कठिन है फिर भी न जाने कैसे लोग हैं। जो बुढापे में माता पिता को प्यार की जरूरत होती है ऐसे असहाय नहीं छोड़े। इस कार्यक्रम में अश्राम के संचालक श्रीमती कंचन हरसुले, और पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी बैतूल के अध्यक्ष पंजाब राव कास्दे, संरक्षक श्री राजकुमार धुर्वे, कोषाध्यक्ष श्री राजू उइके, सहयोजक सतीश कुमार उईके, राजू खातरकर,आरिफ बारस्कर, माखन कुमरे, गजराज ककोड़िया, हरप्रसाद चौहान , पर्वतसिंग कडोपे, कमल सिरसाम एवं समस्त पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वैलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी बैतुल उपस्थित रहे।
पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच ने किया सम्मानित
पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच की ओर से अपना घर व्रद्धा आश्रम बगडोना कमिटी के पद्दधिकारियो को फूल माला ओर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । सभी सैनिकों का कहना था कि आप लोग बिना किसी शासकीय योजनाओं तथा सेवाओ के आश्रम का संचालन कर रहे है ये बहुत गर्व की बात है।क्योंकि किसी भी संस्था को चलाने में आर्थिक सहायता के सम्भव नहीं है आप सब निस्वार्थ भाव से बुजुर्गों की सेवा कर रहे है यह बहुत सराहनीय कार्य है इसलिए अपना घर व्रद्धा आश्रम के कमिटी के सदस्यों को यह प्रशन्सा पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं। सम्मान पाने वालों में अपना घर व्रद्धा आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती कंचना हरसुले,सतीश कुमार बौरासी उपाध्यक्ष,महेश नागवंशी उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ,माला नागले कोषाध्यक्ष, श्रीकांत सालवे सह सचिव को सम्मानित किया गया।
आजीवन मुफ्त ईलाज का वादा किया डॉक्टर सुरेश उइके ने… अपना घर वृद्ध आश्रम बागडोना मैं पहुंचे हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेंश उइके ने कार्यक्रम में भाग लिया और घोषणा की कि अपना घर वृद्धा आश्रम बागडोना के सभी बुजुर्ग और समिति के पदाधिकारियों के शरीर में हड्डी से जोड़ी बीमारियों का उपचार मेरी ओर से निशुल्क रहेगा साथ ही साथ उत्तम उपचार हेतु हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल में कोई बीमारी के इलाज में कोई समस्या आती है तो मुझे फोन पर किसी भी समय सूचित करें मैं आपका भरपूर सहयोग करूँगा ओर करता भी हु। सभी बुजुर्गों सहित समिति के सदस्यों ने डॉक्टर सुरेश उइके जी(हड्डी रोग विशेषज्ञ हमीदिया भोपाल) को धन्यवाद दिया ।साथ ही समाज सेवी विक्की सिंग,चंदू यादव ,मोनू हार्डवेयर बगडोना के संचालक,सुधीर चक्रवर्ती,समीम रिज़वी, नरेंद्र सिंग राजपूत तथा अपना घर वृदा आश्रम के संरक्षक माननीय महेंद्र सिंग ठाकुर जी ने मंच संचालन कर अपना अनुभव और नैतिक शिक्षा की बातों से सब का मन खुशी से प्रफुल्लित कर दिया।